पिछले कई वर्षों से भारत मे My 11 Circle, Howzat और Dream 11 जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर Fantasy Cricket का चस्का लगभग सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को चढ़ गया है, और वे सभी क्रिकेट मैच के लिए कुछ रुपये लगा कर अपनी-अपनी टीम बनाते है, ये लोग अलग –अलग प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी टीम बनाते है, और बड़े-बड़े winning price जीतने का प्रयास करते है, जिसके लिए ये सभी लोग कई Cricket Fantasy Experts को Follow करना शुरू कर देते है
ये सभी लोग अलग –अलग Experts का सहारा लेते है, उनके मार्गदर्शन पर चलते है, ये सभी Cricket Fantasy Experts होते है, और इन सभी Experts मे से एक बड़ा नाम Anurag Dwivedi भी है, जिन्होंने हाल ही मे 5 करोड़ रुपये की Lamborghini Urus खरीदी है, जिनके बारे मे हम विस्तार से जानने वाले है |
Who Is Anurag Dwivedi :
Anurag Dwivedi का जन्म 13 सितंबर 1999 को Lucknow ( Uttar Pradesh ) मे हुआ था, यह अभी 25 वर्ष के है, और इन्होंने अपनी Graduation Lucknow मे ही पूरी की है | Anurag Dwivedi एक प्रसिद्द भारतीय Cricket Analyst और YouTuber भी है | ये YouTube पर Vlog बनाते है,ओर Cricket के प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी टीम बनाते है, और ये क्रिकेट के बारे मे बखूबी जानते है |
Anurag Dwivedis Lamborghini Urus S :
आपको बता दे की हाल ही मे Anurag Dwivedi ने Yellow Color की Lamborghini Urus S खरीदी है, जिसकी कीमत तकरीबन 5 करोड़ रुपये की है, और ये एक स्पोर्ट्स SUV है, जिसकी Post ऊनहोने अपने Instagram पर भी डाली है |
ये Suv Lamborghini Urus S अपनेआप मे ही एक रॉकेट है, यह एक 8 स्पीड वाली फूल ऑटोमैटिक एसयूवी है, जो 3.60 सेकंड मे 0 से 100 किलोमीटेर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है | इस एसयूवी को भारत मे कई बड़े सितारे भी पसंद करते है |
इस एसयूवी की स्पीड और इसकी Perforemance का अंदाजा लगाया जाये तो यह कहना गलत नहीं होगा की यह रॉयल्टी का अहसास दिलाती है और यह अमीर लोगों का रथ भी है | क्योंकि 5 करोड़ वाली इस रॉकेट समान मशीन को खरीदना और चलाना कोई आसान बात नहीं है |
Anurag Dwivedi Carreie :
Anurag Dwivedi पहले क्रिकेटर बनना चाहते थे, और उन्होंने क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था, वे आगे इंडिया टीम के लिए खेलना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने खेलना बंद कर दिया और काम करने लगे | बाद मे उन्होंने YouTube पर अपना चेनल शुरू किया और साथ-साथ Fantasy Cricket खेलने लगे | धीरे- धीरे उन्हे इन मे सफलता मिलने लगी, और वे Fantasy Cricket Expert बन गये | अब वे YouTube के माध्यम से अपने सब्सक्राइबर्स को समझाते है और आगे बढ़ने मे उनकी मदद भी करते है |
Anurag Dwivedi Net Worth :
Anurag Dwivedi सोशल मीडिया कंटेन्ट क्रीएटर हों के साथ-साथ Cricket Fantasy Experts भी है, और ईनफ़लूनसर भी है इसलिए इनकी कमाई के अलग-अलग सोर्स है, वे हर महीने मोटी कमाई करते है अगर बात करे Anurag Dwivedi की Net Worth की तो रीपोर्ट्स के अनुसार Anurag Dwivedi की Net Worth लगभग 30 करोड़ रुपये के आस-पास है |
Anurag Dwivedi ने अपनी न्यू Lamborghini खरीदते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की 1 सपना पूरा हो गया धीरे- धीरे सारे सपने पूरे करूंगा | और उन्होंने यह भी बताया की यह पूरे उत्तर प्रदेश की पहली Lamborghini Urus है, और इसी के साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता और सभी चाहने वालों का धन्यवाद किया | सभी युवा और चाहने वालों के लिए एक मैसेज दिया की “हर सपना एक ताला है और उसकी चाबी सिर्फ महनत है “ इसलिए महनत करो |
उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से यह भी साझा किया की “Peele Scooty Shuruwaat Hui thi Aaj Peelee LAMBORGHINI Tak Ka Safar Ho Gaya. Bahot Kuch Galat Kiya Aur Seekha Hai Aage Bhi Seekhenge.”
Anurag Dwivedi Car Collection :
आपको जानकारी के लिए बता दे एसे तो Anurag Dwivedi के पास कई गड़िया है , उन्मे से ये कुछ कार कलेक्शन है जो हम आपको बताने वाले है और जो खास है |
1. Maruti Suzuki Dzire
सबसे पहले Anurag Dwivedi ने अपने लिए लाल रंग की Maruti Suzuki Dzire खरीदी थी, यह Anurag Dwivedi की पहली कार थी, जिसे उन्होंने खरीद था |
2. Ford Endeavour :
फिर इन्होंने अपने लिए एक ब्लैक कलर की ब्रांड न्यू Ford Endeavour भी खरीदी थी, जब इस एसयूवी की बिक्री भारत मे चालू थी, और तब इस कार का नाम भारत की टॉप एसयूवी मे शुमार था | और इसमे 2.0-लीटर टर्बोचार्ड डीजल इंजन दिया गया है |
3. BMW 7-Series :
धीरे –धीरे फेमस होने के बाद इन्होंने सफेद रंग की डीजल इंजन मे BMW की 7-Series खरीदी थी | यह एक Sedan गाड़ी थी | इसमे पीछे बैठेयात्री के लिए आरामदायक सीट है और पैर आराम फीचर्स के साथ आपको आरामदायक स्थिति प्रदान करती है |
4. Land Rover Defender 130
Fantasy Cricket Experts Anurag Dwivedi ने Lamborghini Urus S से पहले 1.40 करोड़ रुपये की White Color की 8 सीट के वरिएन्ट मे Land Rover Dedender 130 खरीदी थी | यह इनकी पहले सबसे महंगी कार थी |