UP ITI Admission को लेकर छात्रों मे काफी उत्साह भरा हुआ है | https://scvtup.in/enUttar Pradesh Industrial Training of Institute ( UP ITI ) परीक्षा के लिए आवेदन जून 2024 से शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है,यह परीक्षा State Council of Vocational Training Uttar Pradesh के द्वारा आयोजित करवाई जाएगी | जो भी विधार्थी इस परीक्षा मे आवेदन करना चाहता है वो इस प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकता है
Uttar Pradesh Industrial Training of Institute ( UP ITI ) उन विधार्थीयो के लिए लाभदायक होती है जो इस institute से अपनी ट्रैनिंग पूरी कर सरकारी या प्राइवेट सेक्टर मे अपना केररीर बनाना चाहते है, उन विधार्थीयो के लिए यह instate बेस्ट माना जाता है, इसमे विधार्थी प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त कर जिस विषये मे वे रुचि रखते है उसको सिख सकते है उसके बारे मे पढ़ाई करके अपना भविष्य बना सकते है | जिससे उनको जल्दी नोकरी मिलने के चांस ज्यादा हो जाते है |
UP ITI EXAM Important Notice :
Counducting Exam | State Council of Vocational Training Uttar Pradesh |
Exam Name | Uttar Pradesh Industrial Training of Institute ( UP ITI ) |
Exam Frquency | Once ina year |
Slection Criteria | 10th Based |
Exam Level | State Level |
Application Mode | Online |
Official Website | Scvtup.in |
UP ITI Admisssion Fees :
UP ITI Admission का राजिस्टरशन करते समय फोरम भरने के बाद अंत मे आता है फीस का अंतिम चरण जिसमे आपको अनलाइन मेथड से भुगतान करना पड़ता है जो की अलग-अलग जाती के हिसाब से होता है इन सभी की फीस का भुगतान इस प्रकार से है |
General / OBC Categry Candidate Fees | 250 /- |
SC / ST Categry Candidate Fees | 150 /- |
UP ITI Important Dates :
UP ITI Admissinon की प्रक्रिया को पूरा कर विधार्थी इस परीक्षा मे बैठ सकते है उनको इस परीक्षा मे जो की जून 2024 को शुरू होने वाली ह इसके राजिस्टरशन के लिए और इस परीक्षा मे बैठने के लिए ठीक प्रकार से आवेदन करना होगा जो हम आपको एक-एक करके समझाने वाले है, नीचे दिए गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़के आवेदन करे |
पहला : सबसे पहले आपको State Council of Vocational Training Uttar Pradesh की आधिकारिक वेब-साइट पर जाना है |
दूसरा : इसके बाद होम पेज पर जाए ओर दी गई सूचना को ध्यान से पढ़के न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे और आगे बढ़े |
तीसरा : अब आपको UP ITI Admission 2024 के लिंक पर क्लिक करना है |
चौथा : इसके बाद ये जो भी मांगे आपकी पर्सनल डिटेल जैसे मोबाईल नो. ईमेल आदि डालकर आगे बढ़े |
पंचवा : इसके बाद मोबाईल न. और ईमेल पर otp आएगा उसे डालकर आगे बढ़े |
छठवा : OTP डालने के बाद Institute का चयन करे |
सतवा : चयन करने के बाद आपको शेषणिक योग्यता ( Education Qualification ) का चयन करना होगा
आठवा : इसके बाद मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज को इसमे uplode कर दे |
नवा : फिर अपना हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज़ फोटो को भी uploade कर दे |
दसवा : ये सब करने के बाद priivew पर जाकर अपने द्वारा दी गई जानकारी की ठीक प्रकार से जांच कर ले |
ग्यारवा : जानकारी की जांच करने के बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके भुगतान कर दे |
बरवाह : भुगतान करने के बाद रसीद का प्रिन्ट आउट निकलवा कर आपने पास रख ले |
बताए गए तरीके से आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर इएच्छुक विधार्थी आवेदन कर सकते है, और आवेदन करने के पश्चात आवेदक परीक्षा मे बैठ सकते है और डायरेक्ट आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट के लिंक पर (Scvtup.in ) क्लिक करके आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है |
UP ITI Admission Counseling:
UP ITI Admission Counseling की चयन की प्रक्रिया मेरिट लिस्ट आने के पश्चात शुरू हो जाएगी, इसमे जिस भी विधार्थी के अच्छे नंबर आते है वो इस चयन की प्रक्रिया के लिए आगे जाता है जिसमे उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू के बाद उसे सीट अलोट कर दी जाती है ओर इंटरव्यू होते समय उसे अपने सभी दस्तावेज लेकर जाने अनिवार्य है जिसे उसने आवेदन करते समय अपलोड किया था |