आईपीएल 2024 मे 18 मई को ये बड़ा मुकाबला है क्योंकि अगर RCB को इस प्रतियोगिता मे अपनी जगह बनाई रखनी है, उसके लिएउन्हे यह मुकाबला जीतना होगा | और उन्हे CSK को हराना होगा, क्योंकि CSK अभी इस प्रतियोगिता बरकरार है, वही RCB को भी इस प्रतियोगिता मे अगर बरकरार रहना है तो उसे CSK को कितने रन से हराना होगा, क्या रॉयल चलंजर्स बंगलौर चन्नई सुपर किंग्स को हरा पाएगी या फिर खुद की शिकस्त हो जाएगी, और अगर सिकसत्त भी दे पाई तो क्या इस प्रतियोगिता मे आगे बानि रह सकेगी जानिए आगे विस्तार से |
आज तक आईपीएल के इतिहास की बात करे तो विराट कोहली का फॉर्म इस दिन अच्छा रहता है, 18 मई को पूरे जोस के साथ मैदान मे उतरते है, उनके आईपीएल कैरियर की बात करे तो Royal Chalangers Banglore आज तक 18 मई का एक भी मैच नहीं हारी है | क्योंकि विराट भी की जर्सी का नंबर भी तो 18 ही है दोस्तों, Rcb के फैंस इस दिन को Rcb के लिए शुभ मानते है यह कुछ डेटा है 18 मई के रॉयल चेलनजर्स बंगलोर का जो हम आपको बताना चाहेंगे |
बंगलोरे मे मौसम की विडिओ send करते हुए दिनेश कार्तिक ने बताया की यह पर मौसम ठीक है, लेकिन यह पर काभी भी बारिश आ सकती है, आज 18 मई 2024 को रॉयल चलनजर्स बंगलोरे बनाम चन्नई सुपर किंग के बीच ये बड़ा मुकाबला हो ना है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार यह काफी भारी मात्रा मे मौसम खराब है, यह रात मे किसी भी समय भारी बारिश आने की संभवना व्यक्त की है |
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी की बंगलोरे मे रॉयल चलंजर्स बंगलोरे बनाम चन्नई सुपर किंग के मुकाबले की टिकट बहुत ही जल्दी बिक चुकी थी, यहाँ तक की यह भी देखा गया की 2600 रुपये वाली टिकट 12000 रुपये मे ब्लैक की गई है, 4000 रुपये वाली टिकट 14000 रुपये तक बेची गई है| तो इस टिकट की प्राइस का अनुमान आप लोग लगा सकते है की दर्शकों को इस मुकाबले का बहुत बे-सब्री से इंतजार है |
यदि बैंगलोरे को यह मुकाबला जीतना है, तो बंगलौर को एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करना होगा, क्योंकि एक बड़े लक्ष्य से ही आप जीत को और जा सकते है बंगलोरे को पहले बल्लेबाजी कर चन्नई को 18 रन या उससे जयदा रनों से हराना होगा | यदि पहले गैनदबाज़ी आती है बंगलोरे की तो उन्हे चन्नई को कम से कम रनों पर रोक कर इस मैच को जल्द- जल्द खत्म करना होगा | इस मैच मे बंगलोर को अपनी जगह इस प्रतियोगिता मे बनाई रखने के लिए उसे इस मुकाबले को जल्दी ही खत्म करना होगा, तभी बंगलोरे इस प्रतियोगिता मे आगे बनी रह सकती है यदि बंगलोरे इस मुकाबले को 18 रन से नहीं जीत सकी परंतु मुकाबला जीत ले तो भी बंगलोर इस प्रतियोगिता से बाहर चली जाएगी |
Sign in to your account