PM Awas Yojna Online Application 2024 उन लोगों के लिए है, जो लोग बीपीएल परिवार है, यानि जिन परिवार की आय बहुत ही कम है और वे लोग जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन जी रहे है, उन्हे बीपीएल परिवार कहा जाता है, इनको सरकार की तरफ के समय-समय पर सहायता Yonjna के रूप मे मिलती रहती है, जिसमे से ये PM Awas Yojna Online Application भी एक है जो की 2024 मे PM Awas Yojna New Registration के रूप मे भरी जा रही है |
और इस PM Awas Yojna का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जो वास्तव मे गरीबी रेखा के नीचे है, और उनके पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं है, इस योजना मे सरकार एसे लोगों की पक्का मकान बनाने मे सहायता करती है और उन लोगों को मकान बनवाकर देती है |
अगर आप भी भी उन्मे से एक है, और आप भी इस Yojna का लाभ उठाना चाहते है, तो आप सही स्थान पर आए है, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की कैसे आप PM Awas Yojna Online Application कर सकते है, और क्या-क्या दस्तावेज लगाने पड़ेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यान से पढिए |
PM Awas Yojna क्या है ?
इस Yojna के आन्तर्गत वे सरकार देश के सभी गरीब परिवारों जैसे जीनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है, और वे आज भी झोपड़ी, बस्ती या फिर लंबों डालकर रहते है , उन लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने इस पर विचार किया और इनकी सहायता करने के लिए PM Awas Yojna के रूप मे यह अभियान (योजना) शुरू की |
इस योजना को 25 जून 2015 मे प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ji के द्वारा शुरू किया गया | और देश के सभी बेघर और कच्चे मकान वाले परिवारों को एक पक्का मकान बनाने की योजना शुरू की गई | जिससे इन लोगों को स्वयं का मकान बनाने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता मिलती है |
मिली गई आर्थिक सहायता के रूप मे धनराशि प्राप्त होती है,जो की 20 सालों के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर दी जाती है, जिसकी गरीब परिवारों को मकान बनाने पर सब्सिडी भी प्राप्त होती है , जो की लगभग 150000 से लेकर 250000 तक होती है |
PM Awas Yojna Online Application / PM Awas Yojna Online Registration :
- PM Awas Yojna Online Application या फिर Online Registration करने के लिए आपको सबसे पहले pmaymis.gov.in की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा |
- इस पर जाने के बाद आपको Registration कर Log In करना होगा |
- फिर आपको इस आधिकारिक वेबसाईट पर “Citizen Assessment” का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको आपको चुनना होगा |
- इसके पश्चात आपको “Benefit Under Other 3 Components” के ऑप्शन को चुनना होगा |
- इसके बाद आपको अपनी 12 अंक की आधार नंबर संख्या डालनी होगी |
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक Mobile नंबर पर OTP आएगा, इस OTP को आपको फिल करना होगा, जिससे आपका वेरीफिकेशन हो सके |
- वेरीफिकेशन होने के पश्चात दूसरा पेज अनपेआप हो Open हो जाएगा |
- इस पेज मे आपका पूछी गई जानकारी सही-सही भर देनी है, जैसे बैंक डिटेल और इंकम , और नाम और मोबाईल |
- ये सभी पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आपको केपचर फिल कर चेक बॉक्स पर टिक करके “Save” के बटन पर क्लिक कर देना है |
- रेजिस्ट्रैशन पूरा होने के पश्चात इसका प्रिन्ट आउट निकलवा कर रख ले |
- इसके बाद आपको एक सिस्टम “Application Number Show” होगा यही आपका Application Number कहलाता है इसको आपको याद रखना होगा या फिर इसे कही लिख लेना होगा, यह बहुत आवश्यक है |
- इसके बाद आपको यहा से एक Recipt प्राप्त होगी जिसको आपके दस्तावेज की Copy करवाकर बैंक मे जमा कर देना होगा |
- PM Awas Yojna Online Apllication का Registration या आवेदन का प्रोसेस पूरा होने के पश्चात आपने खाते मे सरकारी (PMAY) योजना के द्वारा सहायता प्राप्त होगी |
PM Awas Yojana का उदेश्य :
इस योजना का मूल उदेश्य यह है की सभी भारतीय नागरिक जो भी गरीबी रेखा या फिर उससे नीचे अपना जीवन जी रहे है, जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है, पीर वे झुग्गी झोपड़ियों मे रहते है | उन सभी को सरकार अपना-अपना पक्का मकान बनवाने के लिए सहायता देती है, जिससे उनकी झोपड़ियों मे रहने की समस्या खतम हो जाए और वे भी खुशी-खुशी अपना पक्के मकान का सपना पूरा कर अपना जीवन जी सके |
PM Awas Yojna Online Application कोन-कोन व्यक्ति कर सकता है :
इस योजना के लिए केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जो नीचे दिए गये बिन्दुओ की सारी शर्त पूरी करता हो |
- व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिये |
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिये |
- व्यक्ति 18 वर्ष की आयु को पार कर चुका हो |
- व्यक्ति गरीब या गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल ) होना चाहिए |
- उसे पहले कभी भी इस योजना का लाभ ना मिला हो |
- उसके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए |
- वह वर्द्ध पेंशन प्राप्त न करता हो (55 वर्ष से कम आयु ) हो |
PM Awas Yojna Online Application करते समय आवश्यक दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आए प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पास बुक
- आधार कार्ड, बैंक खाते से जुड़ा मोबाईल नंबर चालू हो
- आवेदक का फोटो
- राशन कार्ड
PM Awas Yojna मे कितनी धनराशि प्राप्त होती है ?
PM Awas Yojna Online Application का प्रोसेस पूरा करने के पश्चात आपने दिए गये बैंक खाते मे पक्के मकान के निर्माण करवाने के लिए आपको 120000 रुपये से लेकर 250000 रुपये तक की राशि मिलती है | जिससे आप अपने मकान को भी पक्का बना सकते है, जो की एक लाभदायक योजना है |