जैसा की सभी छात्रों को इस दिन का इंतजार था, वो दिन दिन आ गया है ,Maharashtra Board10th Result 2024 आज आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है, जिस भी छात्रों को अपना-अपना रिजल्ट देखना है वो आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकते है, जिसका link आपको इस पोस्ट मे मिल जाएगा | और यह भी जानना जरूरी है की परिणाम दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा | दोस्तों आशा करता हूँ | की इस पोस्ट के माध्यम से आपको आप सभी का रिजल्ट निकालने व देखने मे आसानी होगी ,इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढे |
Maharashtra Board 10 th Result 2024:
इस वर्ष महराष्ट्र बोर्ड ने 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च आयोजित करवाई थी जो की 26 मार्च तक चली थी, इस परीक्षा को एक पारी मे आयोजित करवाया गया था, इसमे करीबन 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था और लगभग सभी छात्र इस परीक्षा को देने के लिए exam center भी गए थे, जिसका परिणाम 27 मई 2024 यानि आज ही के दिन आया है, जिसको आधिकारिक वेबसाईट ( mahresult.nic.in ) और mahahsscboard.in पर चेक कर सकते है लेकिन इस वेबसाईट पर रिजल्ट दोपहर 1 बजे सक्रिय कर दिया जाएगा | आप सभी अपना रिजल्ट इस वेबसाईट पर देख सकते है |
Maharashtra Board ssc 2024 मे परीक्षार्थीयो की संख्या :
जैसा की दोस्तों इस वर्ष बताया जा रहा है की वर्ष 2024 मे करीबन 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमे से जिसमे से करीबन 14 लाख 85 हजार से भी ज्यादा बच्चों ने 10 वी कक्षा को पास करने के बाद एक रिकार्ड बनाया है जिसमे से अनुमानित है की 96% छात्र इस इग्ज़ैम को पास कर पाए है, इसमे देखने की बात तो यह है की इस साल भी पिछले वर्ष की तरह लड़कों केमुकाबले लड़कियों ने अच्छा स्कोर किया है इस वर्ष लड़कियों का प्रतिशत 97.25% और लड़कों का 95.50% प्रतिशत रहा है जिसमे आक गया है की लड़किया ज्यादा पास हुई है | और काफी हद तक तक विधार्थीयो ने अपना रिजल्ट काफी अच्छा दिया है, जिससे की महाराष्ट्र मे सभी के सभी जिलों मे लगभग सभी छात्रों ने अपनी मेहनत मे कोई भी कमी नहीं छोड़ी है |
Maharashtra Board 2024 official website :
इस वर्ष भी आप अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट (mahresult.nic.in ) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है, इसका लिंक आपको ऊपर दिया गया है जिससे आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते है या फिर इस वेबसाईट (mahahsscboard. In) के माध्यम से भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है | और अधिक जानकारी के लिए बता दे की ये और भी साइट्स है जिनके माध्यम से आप अपना परिणाम देख सकते है
3. sscresult.mkcl.org
4. results.digilocker.org.in
ये सभी महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट की साइट्स है इन पर आपको दोस्तों अपना रिजल्ट मिल जाएगा |
Maharashtra Board 2024 का Result चेक कैसे करे :
1. सबसे पहले आपको महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट (mahresult.nic.in ) पर जाना है |
2. उसके बाद होम पर बटन पर क्लिक करना है |
3. उसके बाद अपना रोल नंबर और अपनी mother का नाम डालकर उस पर चेक या सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
4. उसके बाद आपको स्क्रीन पर आपकी मार्कशीत दिखाई देगी |
5. फिर आपको इस मार्कशीत का प्रिन्ट निकलवा कर रख लेना है |
75% से अधिक अंक प्राप्त कीये :
इस वर्ष महाराष्ट्र दसवी की परीक्षा 15 लाख से अधिक छात्रों ने दिया था, जिसका परिणाम 95% से अधिक रहा | पिछले वर्ष से इस वर्ष के रिजल्ट मे 1.98% प्रतिशत की वृदी हुई है इसमे से करीबन 5.58 लाख से अधिक छात्रों ने 75% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कीये है जो की एक बहुत खुशी की बात है |
Howdy very nice blog!! Man .. Excellent .. Wonderful ..
I’ll bookmark your blog and take the feeds also…I am
glad to search out numerous useful info here within the
put up, we want develop extra strategies in this regard, thanks for sharing.
my page car/parts.com
Thank you so much for your kind words! I’m thrilled to hear that you find the blog helpful and enjoyable. It’s always great to know that the content resonates with readers like you. Feel free to bookmark the blog and subscribe to the feeds to stay updated. I’m committed to sharing more useful information and developing new strategies, so stay tuned for more. Thanks for being part of our community!