Mother’s Day माताओ बच्चों के लिए बेहद खास दिन होता है, जो माताए अपने बच्चों को इतना प्यार करती है, अपने बच्चों के लिए सुबह जल्दी उठकर सारा काम-काज करती है अपने बच्चों को हसना, बोलना और चलना सिखाती है, सभी के उठने से पहले उठती और सभी के सोने के बाद सोती है | अपने बच्चों के लिए अपना पूरा जीवन नोछावर कर देती है, कहते है की भगवान खुद जगह-जगह सभी के पास जा नहीं सकते है इसलिए उसने माँ को जन्म दिया है, ताकि वह घर-घर अपने बच्चों का ध्यान रख सके | माँ की जितनी भी तारीफ की जाए काम है कहते है माँ के पैरों तले जन्नत होती है | और माँ ही अपने बच्चों की पहली गुरु होती है |
Mother's Day Date 2024 :
Mother’s Day हर साल May के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, इस बार भी mother’s Day दूसरे रविवार 12 May 2024 को मनाया जाएगा |
Mother's Day per kya Gift Dena Chahiye :
Mother’s day के दिन वैसे तो सभी अपनी अपनी माताओ के लिए उनके पसंदीदा गिफ्ट लेकर आते है, जैसा की उनकी माताओ को बेहद पसंद होता है, लेकिन सबसे ज्यादा मात्रा मे चलने वाले गिफ़्टों मे फ्लॉवर, ग्रेटिंग कार्ड्स एवम मिठाईया काफी प्रचलित होती है | और ये भी देखा गया है की माताओ को बहार का खाना काफी पसंद होता है इसलिए बच्चे बाहर से खाना मँगवाते है ओर अपने हाथों से खिलाते भी है, यही नहीं अपने हाथों से कुछ न कुछ अपनी माताओ के लिए बनाकर भी लाते है | अधिकतर बच्चे अपनी माताओ को ये गिफ्ट देकर उन्हे प्रसन्न करते है, ओर अपना प्रेम प्रकट करते है, और अपनी-अपनी माताओ से आशीर्वाद लेते है |
Mothers Day kyo Mnate hai :
सन 1914 मे अमेरिका मे एक महिला जिसका नाम आना आरवीस था उसने Mother’s day की शुरुआत की थी वो अपनी मा से बहुत प्यार करती थी और उनकी बहुत इज्जत करती थी वे अपनी मा के साथ ही रहती थी उसकी माँ उसके लिए उसकी दोस्त, गुरु और साथी थी उसकी माँ की मौत के बाद आना ने अपना सारा जीवन अपनी माँ के नाम कर दिया या कहा जाए तो उनको समर्पित कर दिया | आना ने कभी भी शादी भी नहीं की | आना हर वर्ष अपनी माँ की याद मे इस दिन मनाया करती थी, ये बाद पूरे यूरोप मे प्रचलित हो गई | फिर सभी ने इस दिन को Mothering Day कहना शुरू कर दिया | माँ के लिए बेटी के द्वारा किया गया त्याग एसा था, की May 1914 मे अमरीका के राष्ट्रपति वूडरों विल्सन ने Officiali ये ऐलान कर दिया की इस Mother’s Day मनाया जाएगा | इसके लिए अमेरिका मे संसद के अंदर कानून पास हुआ और यह फिक्स किया गया के May माह के दूसरे रविवार को हर साल इस दिन को Mother’s Day के रूप मे मनाया जाएगा | फिर दुनिया के सभी देशों मे यह बात गई तो सभी देशों को यह विचार अच्छा लगा | सभी देशों ने अपनी माँ के लिए इस पवित्र दिवस को स्वीकार कर लिया | जब से पूरी दुनिया मे “Mothers Day” मनाया जाता है | ये थी Mothers Day की पूरी सच्ची कहानी की Mothers Day क्यों मनाया जाता है | कैसे एक अमेरिकन महिला ने अपनी माँ के लिए प्यार जता कर और उनका अपनी माँ के प्रति प्यार,इज्जत के कारण पूरी दुनिया मे Mother’s Day जैसा पावन दिवस मनाया जाता है |
माँ जीवन का आधार है माँ बच्चों का प्यार है है सभी कुर्बानी माँ के लिए, कयोकी माँ भगवान का अवतार है |
सभी परेशानी को अपने आचाल मे छुपा लेती है, हर कठिनाई को मुस्कुराकर संभाल लेती है,तुम्हारे बारे मे क्या कहू माँ, मेरी हर गलती को सभी से छुपा लेती है |