भारत की लोकप्रिय कंपनी Mahindra ने अपनी नई दमदार एसयूवी Mahindra xuv 3xo को मार्केट मे उतार दिया है, इस पर कॉम्पनी ने काफी अधिक काम किया है, तो आईए हम इसकी सेफ़्टी, फीचर्स , स्पेकईफियाकटीऑन ओर कीमत के बारे मे जानते है |
Mahindra xuv 3xo launch date;
29 अप्रैल 2024 को यह एसयूवी भारत मे लॉन्च कर दी गई है, जिसकी बुकिंग 15 मई डीलरशिप शुरू होगी जिसकी डिलीवरी 26 मई से स्टार्ट हो जाएगी |
Mahindra xuv 3xo फीचर्स ;
इस एसयूवी के फीचर्स की बात करे तो इसमे कई कमाल के फीचर्स दिए गए है, जो की इस एसयूवी की शोभा भड़ाते है लुभावने लगते है जिससे आपको भी इस एसयूवी को खरीदने का मन करेगा | वेसे तो इसके कई फीचर्स दिए गए है लेकिन आइए हम इसके कुछ खास फीचर्स के बारे जानते है |
1. Electrally Adjustable ORVM ;
कई बार हमने देखा है,की ड्राइवर गाड़ी चलाते समय साइड मिरर को अजस्ट करते है, जिसके चलते हमे कई बार दुर्घटना देखने को मिलती है, लेकिन अब नहीं यह एसयूवी आपको ORVM सिस्टम की सुविधा देती है जिससे की ड्राइवर सीट बैठे-बैठे साइड मिरर को कंट्रोल व अपने हिसाब से सेट कर सकता है
2. Level-2 ADAS :
Level -2 ADAS के फीचर्स ड्राइविंग को आसान ओर सुरक्षित बनाने मे मदद करता है,यह ड्राइवर को अड्वान्स लेवल का अहसास देता है ADAS के कुल 6 लेवल है जिसमे से सबसे ज्यादा पवरफुल level-2 adas है | इस फीचर मे सिस्टम केमर सेंसेर और रेडार का इस्तेमाल करके आस-पास की गतिविधि को ट्रेक करते हुए ब्रेक, स्पीड काम या ज्यादा करती है
3. Auto Hold Parking System:
ABS हाइड्रोनिक यूनिट के चलते आपकी कार को स्थिर रखता है ये फीचर्स इसकी मदद से आप की कार को यह लुढ़कने से या फिर हिलने से रोकता है, ये आपकी की कार को जिस भी कन्डिशन मे थी उसी कन्डिशन मे चारों टायर पर ब्रेक का काम करता है जिससे आप की कर स्थिर खड़ी रहे |
Mahindra xuv 3xo Safty;
Mahindra ने अपनी गाड़ियों पर सेफ़्टी के मामले मे काफी अधिक ध्यान दिया है,Mahindra xuv3xo 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है, जो की दर्शाता है की इसमे काफी अछे किस्म के मेटल का इस्तेमाल किया गया है, ओर इसमे कंपनी ने 6 एयर बेग की सुविधा भी दी है जो की दुर्घटना के समय काम मे लिए जाते है, EBD व ESP चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री सराउंड व्यू केमर, डिस्क ब्रेक सिस्टम हील डिसेट कंट्रोल, ट्रेकशन कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, एक रिवर्स केमर भी दिया गया है |