Ad image

17 अप्रैल बुधवार को गुजरात भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल से जानिये नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कोन पड़ेगा किस पर भरी, पिच और मौसम का भी हाल |

GT vs DC मैच शाम 7:30 गुजरात से लाइव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सिजन में 17 अप्रैल बुधवार को 32 वा मुकाबला गुजरात टाईटनस का सामना दिल्ली कैपिटल से होगा, दोनों टीमो के बीच कांटे की टक्कर होगी| जहा शुभमन गिल अपनी चौथी जीत की तलाश में है, वही दिल्ली भी अपना तीसरा मैच जीतकर इस प्रतियोगिता में बने रहना चाहती है,इन दोनों टीमो ने अपने 6-6 मैचो में से गुजरात 6-3 और दिल्ली 6-2 ही मैच जीत पाई है|


आईये जानते है, पिच का हाल

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के पिच का मिजाज़ कुछ अलग ही है, यह पिच सीधा सतह होने के कारण बल्लेबाज के लिए काफी लाभदायक है, इसमें बोलरो को काफी मेहनत करनी होगी | स्पिनरस को अपनी अहम् भूमिका निभानी होगी क्योकि IPL इतिहास में 2022 के बाद कुछ आकड़े हमे दर्शाते है की 19 में से 15 मैच लक्ष्य का पीछा कर रही टीम के हित में मैच गया है |

गुजरात टाइटन्स के प्लेइंग 11

शुभमन गिल (C),साईं सुदर्शन,विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथु वेड (wk), राहूल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जोनसन

दिल्ली कैपिटल के प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, पृथ्वी शो, जैक-फ्रेंसर, ऋषभ पंत (C,WK), ट्रीसेन स्टब, अभिषेक पटेल, खलील अहमद, अक्सर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा

जानिये अहमदाबाद में मौसम की रिपोर्ट और पूर्वानुमान

17 अप्रैल बुधवार को अहमदाबाद में गर्मी अधिक है, आसमान में बारिश की कोई भी संभावना नही है, अहमदाबाद का तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और मैच ख़तम होते-होते यह घटकर 29 डिग्री तक रह सकता है |

Contents
17 अप्रैल बुधवार को गुजरात भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल से जानिये नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कोन पड़ेगा किस पर भरी, पिच और मौसम का भी हाल |इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सिजन में 17 अप्रैल बुधवार को 32 वा मुकाबला गुजरात टाईटनस का सामना दिल्ली कैपिटल से होगा, दोनों टीमो के बीच कांटे की टक्कर होगी| जहा शुभमन गिल अपनी चौथी जीत की तलाश में है, वही दिल्ली भी अपना तीसरा मैच जीतकर इस प्रतियोगिता में बने रहना चाहती है,इन दोनों टीमो ने अपने 6-6 मैचो में से गुजरात 6-3 और दिल्ली 6-2 ही मैच जीत पाई है|आईये जानते है, पिच का हालनरेन्द्र मोदी स्टेडियम के पिच का मिजाज़ कुछ अलग ही है, यह पिच सीधा सतह होने के कारण बल्लेबाज के लिए काफी लाभदायक है, इसमें बोलरो को काफी मेहनत करनी होगी | स्पिनरस को अपनी अहम् भूमिका निभानी होगी क्योकि IPL इतिहास में 2022 के बाद कुछ आकड़े हमे दर्शाते है की 19 में से 15 मैच लक्ष्य का पीछा कर रही टीम के हित में मैच गया है |गुजरात टाइटन्स के प्लेइंग 11शुभमन गिल (C),साईं सुदर्शन,विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथु वेड (wk), राहूल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जोनसनदिल्ली कैपिटल के प्लेइंग 11डेविड वार्नर, पृथ्वी शो, जैक-फ्रेंसर, ऋषभ पंत (C,WK), ट्रीसेन स्टब, अभिषेक पटेल, खलील अहमद, अक्सर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्माजानिये अहमदाबाद में मौसम की रिपोर्ट और पूर्वानुमान17 अप्रैल बुधवार को अहमदाबाद में गर्मी अधिक है, आसमान में बारिश की कोई भी संभावना नही है, अहमदाबाद का तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और मैच ख़तम होते-होते यह घटकर 29 डिग्री तक रह सकता है |