Contents
आज ही के दिन 16 अप्रैल 2024 को ताइवान कंपनी अपना Asus Zenbook अनोखा दिखने वाला डबल स्क्रीन वाला AI लैपटॉप लांच किया है, जिसमे आपको 14 inch की दो स्क्रीन दी गई है, इसके अलावा आपको इसमें Detachable कीबोर्ड भी देखने को मिलता है और इस लैपटॉप में आपको Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर भी मिलेगा |Asus Zenbook Duo (2024) की स्पेसिफिकेशनइस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD+डबल लयूमिना OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो की 1900*1200 पिक्सल का रेजल्यूशन देती है,वही दूसरी स्क्रीन 2880*1800 पिक्सल का रेजल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देती है | इसकी display 100 प्रतिशत DCI:P3 कलर गैमट कवर करती है और स्क्रीन पर कोर्नोर में गोरिल्ला ग्लास की साफ्टी दी गयी है | इन लैपटॉप में आपको Intel ARC ग्राफिक्स के साथ Intel Cour Ultra 9 CPU, 2TB तक SSD स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है| यह लैपटॉप Windows 11 होम पर चलता है |Asus Zenbook Duo (2024) की कनेक्टिविटी व फीचर्स :इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें FHD AI सेंसर IR कैमरा फेस रेक्ग्निशन के लिए दिया हुआ है और ABNT लाइट सेंसर भी मिलता है | साथ ही इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ Harmon Kardonn tyund स्पीकर भी मिलता है |इसकी 75 WHr लिथियम पॉलीमर बैटरी को USB टाइप-C पोर्ट से 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है |Asus Zenbook Duo में कोन्नेक्टिवीटी की बात करे तो इसमें Wi-Fi 6E और Bluethooth 5.3 के आलावा दो Thunderbolt 4 पोर्ट्स, एक Usb 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5 mm जैक मिलता है |इतनी है Asus zenbook की कीमतAsus zenbook का बेस मॉडल Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी कीमत 159,999 रुपये से प्रारंभ होती है,इसके अलावा Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर वाले मॉडल को 199,990 रुपये में खरीद सकते है और इसका पावरफुल टॉप मॉडल Intel Core Ultra 9 CPU वाले मॉडल की कीमत 219,990 रुपये से शुरू होती है |