RCB vs SRH ; (IPL) इंडियन प्रिमियर लीग 2024 का मैच 30 वा मुकाबला बंगलौर बनाम हैदराबाद शाम 7:30 एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा |
पिच की रिपोर्ट :
ये मुकाबला बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा | यहा की पिच का फायदा बल्लेबाज को काफी होने वाला है , कियोकी पिच सीधा ( फ़्लैट ) होने के कारण बॉल सीधा बल्ले पर आएगी | और हमें बड़े शोर्ट ज्यादा देखने को मिलेंगे, जो की बल्लेबाज पॉवरप्ले में लगाने की कोशिश करेंगे | बाउंड्री छोटी होने की वजेह से एक बड़ा लक्ष्य देखने को मिल सकता है | इस मैदान पर अधिक फायदा चेज करने वाली टीम के पक्ष में ज्यादा जाने की अधिक संभावना है, इस मैदान का ( Average Score 195 run ) है इसलिए टीम कोशिश करेगी की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का विकल्प चुने |
Contents
RCB vs SRH ; (IPL) इंडियन प्रिमियर लीग 2024 का मैच 30 वा मुकाबला बंगलौर बनाम हैदराबाद शाम 7:30 एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा |पिच की रिपोर्ट :बैगलोर के 11 संभावित खिलाडी :विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (C), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरुन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (wk), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य |हैदरबाद के 11 संभावित खिलाडी :ट्रेविस हेड, एडेन मरक्रम, हेनरिक क्लासेन(wk), अभिषेक शर्मा, पेट कमिस (C), शाहबाज़ अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, भूनेश्वर कुमार,उमरान मलिक, टी नटराजन |मौसम का अनुमान :मैच में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है , 15 अप्रैल सोमवार को बैंगलोर का तापमान 23 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है |